Breaking News

रघुवर दास के कार्यकाल में 1 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी मिली: राकेश प्रसाद

कहा, रघुवर सरकार के कार्यकाल में राज्य का तेजी से हुआ था विकास

रांचीझामुमो ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश प्रसाद से पूछने पर उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रघुवर दास पर आरोप लगाया भी तो नौकरी देने का। कम से कम उन्होंने नौकरी से हटाने का तो काम नहीं किया, जैसा कि हेमंत सोरेन कर रहे हैं। पंचायत सचिव 3032 पद, JSSC 6000 पद, उत्पाद सिपाही, 518 पद, स्पेशल ब्रांच 1012 पद, ANM 1985 पद, स्नातक स्तरीय नियुक्ति के लिए 1090 पद, कारा चालक के लिए 84 पदों पर हेमंत सोरेन ने नियुक्तियां रद्द की।जिनकी प्रक्रिया रघुवर दास सरकार में पूरी हो गई थी या अंतिम चरण में थी। वहीं सहायक पुलिसकर्मी, पंचायत स्वयंसेवक, पोषण सखी आदि को तो सड़क पर ही ला दिया।

राकेश प्रसाद ने कहा कि रघुवर दास ने अपने कार्यकाल में कितनी नौकरी, रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए। 1 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। इनमें दरोगा, शिक्षक, वनरक्षी, राजस्व कर्मचारी सचिवालय सहायक, महिला पर्यवेक्षक समेत अन्य पदों पर नियुक्ति की गई।
कौशल विकास के जरिए 1 लाख 90 हजार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। लाख से ज्यादा सखी मंडलों के माध्यम से 20 लाख से भी ज्यादा बहनों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। मोमेंटम झारखण्ड के जरिये फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल एवं अन्य निजी क्षेत्र में 68 हजार से ज्यादा युवक-युवतियों को प्रत्यक्ष रोजगार तथा 2 लाख को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर हासिल हुए हैं। मुद्रा लोन के जरिए 15 लाख से ज्यादा स्थानीय नौजवानों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।टेक्सटाइल के क्षेत्र में 90 प्रतिशत रोजगार हमारी बहनों को मिला है। सार्वजनिक उपक्रमों के जरिये 10 हजार युवाओं को नौकरी मिली।