राज्य सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम : नीरा यादव
थाना चौक से निकला जुलूस, विधुत विभाग कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन
रामगढ़ : झारखंड सरकार की विफलताओं और बिजली- पानी के घोर संकट के खिलाफ गुरुवार को भाजपा ने रामगढ़ में जुलूस निकाला और विद्युत विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ जिलाध्यक्ष ने की। थाना चौक से जुलूस की शक्ल में भाजपाई हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले। जुलूस सुभाष चौक होते हुए विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंची। जहां भाजपाईयों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गये। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूबे की पूर्व शिक्षा मंत्री सह कोडरमा की भाजपा विधानसभा नीरा यादव उपस्थित रही।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार कुंभकर्णी नींद में है, जबकि राज्य में बिजली पानी के संकट से जनता त्राहिमाम कर रही है। लोग शिकायत कर रहे हैं कि बिजली की भारी कटौती से सभी जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उद्योग-धंधे भी मुश्किलों से जूझ रहे हैं। राज्य के निवेशक भी अब नाराज हैं।राज्य सरकार पूरी तरह से नाकाम है। सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दे पा रही है। दुर्भावना से प्रेरित हो कर भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है। कहा कि, राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। शिक्षा व्यवस्था तक चौपट हो गई है। शिक्षकों से पढ़ाई के बजाय दूसरे काम कराये जा रहे हैं। सरकारी विभागों में बिना पैसे काम नहीं हो रहा है। अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। नीरा यादव ने कहा कि भाजपा विशाल वृक्ष है। जिसकी जड़ें जमीन के काफी अंदर तक हैं। राज्य सरकार की मनमानी अब नहीं चलेगी। राज्य सरकार को जनता की समस्या हर हाल में दूर करनी होगी। अन्यथा भाजपा अब उग्र आंदोलन का रूख करेगी।
वहीं अन्य वक्ताओं ने बिजली पानी की समस्या सहित भ्रष्टाचार, कोयला-बालू की तस्करी, सरकारी और गैरमजरूआ जमीन की खरीद बिक्री को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कार्यक्रम में राकेश प्रसाद, शशिभूषण भगत, दिलीप स्वर्णकार, अमरेंद्र गुप्ता, रंजीत सिन्हा, कुंटू बाबू, ईलारानी पाठक, चंद्रशेखर चौधरी, प्रकाश मिश्रा, रविंद्र शर्मा, उमेश प्रसाद, आनंद बेदिया, छोटन सिंह, दीनदयाल कुमार, अविनाश कुमार, डॉक्टर संजय सिंह, दिलीप सिंह, बलराम महतो, स्नेहलता चौधरी, किरण कुमारी, रमेश वर्मा, नरेंद्र चंचल, दिलीप सिंह, मुन्ना खटीक, सैयद किरमानी, राजू चतुर्वेदी, राजीव रंजन, मनोज गिरी, संजीव बाबला, सौरभ अग्रवाल, योगेश महतो, अखिलेश प्रसाद, सत्यजीत चौधरी, धीरज साहू आदि शामिल थे।