प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिले राज्यपाल रमेश बैस
झारखंड का राजनीतिक पारा चरम पर
रांची। झारखंड में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक सरगर्मी पूरे चरम पर है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में घिरने के बाद राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। वहीं राज्य के राज्यपाल रमेश बैस बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात किया है।
राज्यपाल रमेश बैस ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ अनियमितता से संबंधित दस्तावेज और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में चर्चा किया। दिल्ली में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से राज्यपाल के मिलने के बाद झारखंड की राजनीति तेज हो गई है। राज्यपाल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को हेमंत सोरेन पर लगे आरोपों और उस पर मांगे गए जवाब से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को अवगत कराया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अवैध तरीके से खनन पट्टा लेने का आरोप है उनके छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन भी एक खनन कंपनी में पार्टनर बताए गए हैं। राजकीय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने राजभवन जाकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग किया था।वहीं दिल्ली में राज्यपाल की गतिविधियों को देखते हुए राज्य की सत्तारूढ़ दल भी सक्रिय होती नजर आने लगी है। झारखंड प्रदेश में आने वाले दिनों में राजनीतिक बदलाव देखा जा सकता है। जिसकी संभावना प्रबल होते नजर आने लगी है।