रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एवं एसएस बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ में पीठासीन पदाधिकारियों एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद संजय कुमार के साथ प्रशिक्षण के प्रथम दिन केंद्रों का निरीक्षण कर मास्टर ट्रेनरों, पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
मौके पर उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में आप सभी का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी यह सुनिश्चित करें कि जो भी जानकारियां आपको प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही हैं उसे आप ध्यान पूर्वक सुने अगर कोई दुविधा है तो उसे त्वरित दूर कर ले। मौके पर उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने एवं उनके दायित्वों के संबंध में जानकारी देते हुए कई निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए एवं अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र कुमार गोस्वामी, संजय कुमार राय सहित अन्य के द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान के बाद किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई वहीं उनकी दुविधाओं को भी दूर किया गया।
इसके साथ ही पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को आक्षेपित मत, टेंडर वोट, मतदान पदाधिकारियों के बीच कार्यों का आवंटन और मतपत्र जारी करने, पंचायत निकायों के लिए मतपत्रों के रंग, मतदान के पश्चात विभिन्न प्रपत्रों को तैयार करने तथा लिफाफे को सील करने, विधिक लिफाफे, गैर विधिक लिफाफे, मतदान समाप्ति के बाद मतपेटिका के साथ जमा की जाने वाली आवश्यक सामग्रियों, मतदाताओं की पहचान, मतपेटिका को खोलने एवं बंद करने सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गई। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनरों, पीठासीन अधिकारियों, प्रथम मतदान अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।