9 अप्रैल को आग लगने से जल गया था घर का सारा सामान
भुरकुंडा (रामगढ़) : जवाहनगर निवासी लाल बिहारी ठाकुर को किन्नर समाज ने 50 हजार एक रुपये देकर समाज में मानवता की मिसाल पेश की है। बीते नौ अप्रैल को लाल बिहारी ठाकुर के घर में आग लगने से घर का सारा सामान जल गया। इकलौती बेटी के विवाह के लिए जमीन बेचकर जुटाये चार लाख रूपये भी जलकर खाक हो गये। लाल बिहारी ठाकुर सौंदा डी में सैलून चलाते हैं। अगलगी से परिवार के समक्ष बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई। जिसपर बुधवार को किन्नर समाज ने बड़ा सहयोग देकर परिवार को काफी राहत दी है। उम्मीद की रौशनी दिखाई है कि समाज में कहीं न कहीं इंसानियत की लौ हमेशा जलती रहेगी।
वहीं किन्नर समाज के द्वारा किये गये सहयोग पर आंखों में नमी लिये लाल बिहारी ठाकुर बताते हैं कि कई लोगों को परेशानी से अवगत कराया लेकिन कोई देखने तक नहीं आया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी कोई मदद नहीं की। पेशे से सैलून संचालक लाल बिहारी ठाकुर की पीड़ा पर किन्नर समाज की पहल क्षेत्र के रहनुमा नेताओं और तथाकथित समाजसेवियों के लिए आईना दिखाये जाने से कम नहीं है।