भुरकुंडा में राम-जानकी मंदिर निर्माण को लेकर हुआ भूमि पूजन

भुरकुंडा (रामगढ़)। हॉस्पिटल कॉलोनी के निकट शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को राम जानकी मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया पंडित दिनेश पांडेय ने विधिवत भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया जय श्री राम के नारों के साथ मंदिर की नींव रखी गई साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। अवसर पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष रामगढ़ मनोज राम, नित्यानंद पाठक, डॉ.एचके सिंह, गिरधारी साहू, संजय मिश्रा, अजय पासवान, चमन लाल, प्रेम विश्वकर्मा, विश्वरंजन सिन्हा, अमृत सागर सहित कई मौजूद थे।