बड़कागांव संवाददाता
प्रखंड के हजारीबाग रोड स्थित अंग्रेजी माध्यम से संचालित विद्यालय बीएम मेमोरियल स्कूल में 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 56 बच्चों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया गया। वेक्सीन लेने के समय बच्चों में काफी उत्साह देखी गई। मौके पर उपस्थित विद्यालय के उपनिदेशक पिंटू कुशवाहा ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लेना अति आवश्यक है और जिस प्रकार से बच्चों में वेक्सीन लेने की उत्साह देखी जा रही है, यकीनन हमारा देश कोरोना के खिलाफ जंग जीत सकेगा। वहीं प्राचार्य कैलाश कुमार ने कहा कि सभी देशवासियों व बच्चों को कोरोना का टीका लेना चाहिए ताकि हम लोग कोरोना को हरा सके। मौके पर मुख्य रूप से एएनएम आरती कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी विद्यालय के शिक्षक चेयरमैन रंजीत कुमार, आचार्य कैलाश कुमार, प्रीति कुमारी, एरिका टोप्पो, विनोद नायक, अमीन अंसारी, संदीप शर्मा, अंजू कुमारी, सोनू कुमार, मनीषा कुमारी, रश्मि बेदिया, अनु कुमारी और विकास ठाकुर सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।