अवैध बालूू भंडारण को लेकर जिला खनन पदाधिकारी ने की छापेमारी, अवैध बालू किया जब्त

सतबरवा थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कराया प्राथमिकी दर्ज़
मेदिनीनगर: बालू के अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन को लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में सतबरवा थाना क्षेत्र के हुड़मुड में छापेमारी की गई।जहां पर लगभग 2500 घनफुट बालू को जब्त किया। एवं जब्त बालू को वैध बालू भंडारण अनुज्ञप्तिधारी के अनुज्ञप्ति स्थल पर बालू को भंडारण करवाया एवं सतबरवा थाना मेंअवैध बालू खनन भंडारण एवं परिवहन को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया।जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगा नदी से अवैध बालू का खनन,भंडारण एवं परिवहन किया जा रहा है।जिस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए सतबरवा पुलिस के साथ स्थलीय जांच की गई।जहां लगभग 2500 घनपफुट अवैध तरीके से बालू का भंडारण पाया गया।उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से पुछा गया तो बताया कि कुछ लोगों के द्वारा औरंगा नदी से अवैध बालू का खनन,भंडारण एवं परिवहन किया जा रहा है।जिसके बाद तत्काल भंडारित किए गए बालू को जब्त कर लिया गया। एवं जब्त भंडारित बालू को वैध बालू भंडारण अनुज्ञप्तिधारी के अनुज्ञप्ति स्थल पर बालू का भंडारण करवाया गया।अवैध बालू खनन,परिवहन एवं भंडारण को लेकर सतबरवा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। एवं बालू के अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत कर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि खनन,भंडारण एवं परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।