Breaking News

जमशेदपुर : सरकारी तालाब में केमिकल डालने से एक दर्जन लोग चर्म रोग के शिकार

  • लोगों के हाथ पैर फुल जा रहे हैं
  • जिला मत्स्य विभाग को नहीं है कोई मतलब

जमशेदपुर।जिला के पोटका पंचायत के रोलडीह सरकारी तालाब में ठेकेदार द्वारा मत्स्य पालन को लेकर तालाब में केमिकल डाल देने से तालाब का पानी हुआ प्रदूषित जिसके कारण बच्चे, महिला समेत एक दर्जन लोग में चर्म रोग के शिकार गरीबी के कारण नहीं करा पा रहे हैंअपना इलाज।ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया है।

ठेकेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन तथा ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की
जिला मत्स्य विभाग द्वारा राजेश पातर को रोलाडीह के सरकारी तालाब का टेंडर दिया गया है। जिसमें मत्स्य पालन को लेकर मछली छोड़ा गया है।मछली चोरी एवं उसकी वृद्धि को लेकर ठेकेदार द्वारा जहरीला केमिकल डाल देने से लोगों का तालाब में नहाना हुआ। मुश्किल तालाब में नहाने पर चर्म रोग के शिकार हो रहे हैं शरीर फूल जा रहा है। जिसके कारण लोग बीमार हो रहे हैं और साधारण इलाज ठीक नहीं हो रहा है।जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान नजर आ रहे हैं। महिलाओं स्थानीय लोगों ने तालाब पर जाकर ठेकेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन तथा ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि मछली पालन करें सरकार को राजस्व मिले सब ठीक है।तालाब में जहरीला केमिकल डालकर लोगों को परेशान किया जा रहा है।गांव की जनसंख्या 1800 है।सभी लोग इसी तालाब पर डिपेंड है सभी तालाब में नहाते हैं। चावल, दाल भी पकाया जाता है। क्योंकि गांव का पानी खारा होने से तालाब का पानी लोग उपयोग में लाते हैं।

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …