रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम मतदान पदाधिकारियों, द्वितीय मतदान पदाधिकारियों, तृतीय मतदान पदाधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, काउंटिंग सुपरवाइजर एवं काउंटिंग असिस्टेंट को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रथम चरण का प्रशिक्षण 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक, द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 4 मई से 6 मई तक एवं तृतीय चरण का प्रशिक्षण 8 मई से 10 मई तक गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एवं एसएस बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ में संपन्न होगा।
प्रथम चरण :-
प्रथम चरण के प्रशिक्षण में 27 अप्रैल को पीठासीन पदाधिकारियों को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को अपराहन 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक, 28 अप्रैल को द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को अपराहन 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एवं एसएस बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा वही 29 अप्रैल को सेक्टर मजिस्ट्रेट को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा।