उपेंद्रनाथ मालाकार प्रखर पत्रकार थे : शिव शंकर
बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव के दिवंगत पत्रकार उपेंद्रनाथ मालाकार की पांचवी पुण्यतिथि विकास रंजन के आवास में मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता शिव शंकर कुमार व संचालन संजय सागर ने किया .वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर कुमार ने अपने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि उपेंद्रनाथ मालाकार प्रखर पत्रकार थे. हमेशा इनकी सोच सकारात्मक रहा.समाज के प्रति हमेशा सजग रहते थे. संजय सागर ने कहा कि उपेंद्र नाथ मालाकार रांची से प्रकाशित एक दैनिक अखबार में 20 वर्षों तक पत्रकारिता में सेवा देने का काम किया .ये गांव देहातों क्षेत्रों में अकेले साइकिल से जा कर समाचार संकलन करते. पत्रकार दीपक सिन्हा ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के जन समस्याओं को प्रकाश में लाने का काम किया करते थे। पिंटू कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्रनाथ मालाकार प्रेरणादायक पत्रकार थे। क्योंकि इनके अंदर निष्पक्ष पत्रकारिता का जज्बा था।
अवसर पर सभी पत्रकारों एवं गणमान्य अतिथियों ने पुष्प अर्पित की और उनके आत्मा की शांति के लिए एक मिनट के लिए मौन रखा। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर कुमार, संजय सागर, दीपक सिन्हा,.पिंटू कुशवाहा, अमित मालाकार, विकास रंजन, रितेश ठाकुर, राजेश कुमार, शिवनारायण कुमार साहू, संजय कुमार, विरेंद्र कुमार, डॉक्टर मुकेश कुमार, सूरज कुमार, अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।