जिले में बिजली की लचर व्यवस्था को ले कार्यकर्ताओं ने विधान सभाध्यक्ष से की शिकायत
जामताड़ा। अब जिला को निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति की जाएगी। अब दो दो घण्टे की ट्रिप नही लगेगी। नाला विधायक सह झारखंड विधान सभाध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने ऊर्जा सचिव को फटकार लगाते हुए जामताड़ा जिला को अतिरिक्त 15 मेगावाट बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया। बता दें कि जामताड़ा जिला को अबतक मात्र 20 मेगावट ही बिजली की आपूर्ति की जाती थी। जिससे लोगों को इस गर्मी व तपिस से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। आज सुबह कार्यकर्ताओं ने विधायक सह विधान सभाध्यक्ष को काफी शिकायत की। जिस पर विधान सभाध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार को अतिरिक्त 15 मेगावट बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया। बता दें कि पिछले कई दिनों से जिला को कम बिजली आपूर्ति की जाती थी। कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनने के बाद विधान सभाध्यक्ष ने बिजली कार्यपालक अभियंता जामताड़ा की वार्ता की। जिला विद्युत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जिले को अभी 20 मेगावाट बिजली ही मिल रही है। जिस कारण दो दो घण्टे की ट्रिप लगती है। इस पर विधान सभाध्यक्ष ने ऊर्जा सचिव को सारी बातों से अवगत कराया साथ ही फटकार लगाते हुए अतिरिक्त 15 मेगावट बिजली की आपूर्ति करने का निर्देश दिया। इस पर ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि इस पर समीक्षात्मक बैठक कर जामताड़ा कुल 35 मेगावट बिजली आपूर्ति करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विधान सभाध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब जिला के किसी भी ब्लॉक को ट्रिप की आवश्यकता नही होगी।
कुंडहित में बिजली ग्रिड जल्द निर्माण का दिया आश्वासन
ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार ने विधान सभाध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो को कुंडहित प्रखंड में जल्द बिजली ग्रीड निर्माण का आश्वासन दिया। कुंडहित में बिजली ग्रीड के निर्माण से नाला विधान सभा क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर होगी। अभी जामताड़ा ग्रीड से कुंडहित को बिजली आपूर्ति हो रही है जो लगभग 55 से 60 किमी की दूरी पड़ जाती है। अधिक दूरी से बिजली आपूर्ति होने से बरसात के दिनों में फाल्ट होने से फाल्ट खोजने पर अधिक समय लग जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि कुंडहित के भेलुवा गांव में बिजली ग्रीड निर्मानबके लिए स्थल का चयन किया गया है।