Breaking News

रामगढ़ में दीक्षा अकैडमी का हुआ भव्य उद्घाटन

दीक्षा अकैडमी के विद्यार्थी आईआईटी और मेडिकल में कर रहे प्रवेश

रामगढ़। दीक्षा अकैडमी रामगढ़ का भव्य शुभारंभ रविवार को विधिवत रूप से किया गया। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के द्वारा सुबह 11 बजे दीक्षा अकैडमी का शुभारंभ फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस शुभ अवसर पर अतिथि नंदकिशोर गुप्ता , कमल बगड़िया ,दिलीप दांगी , सुमन श्रीवास्तव , जितेंद्र गुप्ता, परमदीप सिंह कालरा, दीपक सिन्हा , अनमोल सिंह , पंकज वर्णवाल , नंदलाल अग्रवाल , वासुदेव महतो, राकेश रंजन गुप्ता , प्रवीण मेहता, राजू चतुर्वेदी अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे । कार्यक्रम का मंच संचालन कमल बगड़िया ने किया। दीक्षा अकैडमी गणित के प्राध्यापक सुनील पाठक ने बताया कि दीक्षा अकादमी में आठवीं 8 वी, 9 वी, 10 वी के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई एडवांस लेवल तक कराया जाएगा । जिससे कि विद्यार्थी ओलंपियाड, केवीपीवाई , एन टी एस ई परीक्षा में पास हो सकते हैं एवं आईआईटी ,एनइइटी के लिए नींव मजबूत होगा । साथ में 11 वी, 12 वी एवं 12 वी के पास विद्यार्थियों के लिए आईआईटी एवं एनईईटी की की पूरी तैयारी कराई जाएगी।
दीक्षा अकैडमी नांदेड़ महाराष्ट्र में सफलतापूर्वक चलते हुए सबसे ज्यादा आईआईटी एवं 200 से ज्यादा डॉक्टर बना चुके हैं ।दीक्षा अकेडमी के निर्देशक एवं रसायन शास्त्र के प्राध्यापक ललन कुमार ने बताया कि रामगढ़ उनका निवास स्थान है एवं रामगढ़ के विद्यार्थियों को आईआईटी एवं एन ई ई टी की शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ में 8वी ,9 वी, 10वी के विद्यार्थियों का बेस मजबूत नहीं हो पा रहा था ।अच्छी कोचिंग के अभाव में रामगढ़ के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए ही नांदेड़ छोड़कर आये हैं दीक्षा एकेडमी के निदेशक एवं भौतिक शास्त्र के प्राध्यापक लक्ष्मण कुमार ने बताया कि आज के प्रतियोगी समय में विद्यार्थियों को 8 वी 9 वी 10 वी से ही आई आई टी एवं एनईईटी की तैयारी करनी होगी नहीं तो दिल्ली कोटा रांची के विद्यार्थी आगे निकल जाएंगे एवं 11 वी 12वी के विद्यार्थी को बाहर जा कर पढ़ाई करने की बहुत ज्यादा खर्चा समय की बर्बादी एवं रिजल्ट भी नहीं के बराबर आता है। दीक्षा अकेडमी में प्रवेश लेने के बाद आईआईटी एनईईटी में सफलता पाना आसान हो जाएगा।


इस मौके पर चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि रामगढ़ शहर में दीक्षा अकैडमी का आना रामगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है। रामगढ़ हर मामले में अग्रसर होने के बावजूद शिक्षा क्षेत्र में पीछे है।दीक्षा अकेडमी के आगमन से शिक्षा क्षेत्र में भी विकास होगा। 8 वी, 9 वी 10 वी के बच्चों का फाउंडेशन मजबूत होगा। वही 11 वी 12वी के बच्चों का आईआईटी, एनईईटी की पूरी तैयारी होगी एवं रामगढ़ के बहुत सारे विद्यार्थियों का चयन आईआईटी एवं एनईईटी में होगा। दीक्षा के लक्ष्मण, लल्लन, सुनील की वजह से अब बच्चों को कोटा दिल्ली यह रांची जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी रामगढ़ में शिक्षा के अभाव को पूर्ण करने के लिए मैंने बीटेक कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज को रामगढ़ में लेकर आएं एवं आगे भी शिक्षा को बढ़ाने का कार्यरत रहेंगे।