जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव सुखदेव प्रसाद ने डायरेक्टर जनरल ऑफ माईस सेफ्टी को लिखा पत्र
उरीमारी : जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव सह सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद ने डीजीएमएस धनबाद को पत्र लिखकर गत 20 अप्रैल 2022 को उरीमारी परियोजना के पोटंगा खुली खदान में हुई दुर्घटना की उच्च स्तरीय जाँच तथा दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सुखदेव प्रसाद ने कहा कि उक्त दुर्घटना प्रबंधन की लापरवाही से हुई है जिसमें मार्कंडेय यादव ईश्वर की कृपा से बाल बाल बचे है। पिछले एक साल में बरका सयाल में प्रबंधन की लापरवाही से कई दुर्घटनाएं हुई। लेकिन सारे मामलों को प्रबंधन द्वारा या तो मजदूरों को डरा धमका कर या अपनी गलतियों को छुपा कर लीपापोती करती रही है। इस बार भी अभी तक मार्कंडेय को इंजुरी ऑन ड्यूटी (आईओडी) नहीं दिया गया है तथा प्रबंधन द्वारा लगातार मार्कंडेय यादव को डरा धमका कर आईओडी नहीं लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रबंधन यदि सही थी तो दुर्घटना के तुरंत बाद महाप्रबंधक और परियोजना पदाधिकारी एवं मैनेजर के द्वारा घटनास्थल पर जाकर जो हाईवॉल गिरा था उसका ड्रेसिंग कराया गया। यह भी जांच का विषय है और इसकी भी प्रमाणिकता साक्ष्य मेरे पास है जिसे मैं समय पर जांच टीम को दिखा सकूं।
प्रबंधन की लापरवाही के कारण मजदूरों के जान जोखिम में रहता है प्रबंधन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जनता मजदूर संघ अब ऐसे लापरवाह एवं हिटलर अधिकारियों को किसी भी हाल में बरका सयाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई हेतु लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत जिस स्तर पर जाना पड़े जनता मजदूर संघ जाएगी। पत्र की कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कोयला मंत्री, श्रम व रोजगार मंत्री और स्थानीय सांसद को भी प्रेषित की गई है।