कहा, राज्य में वैश्यों के साथ अन्याय बढ़ा है:महेश्वर साहु
रांची। झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा है कि झारखंड में वैश्यों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है। लगातार हत्याएँ, लूट, शोषण-दमन बढ़ता जा रहा है। व्यवसायिक गतिविधियों में विभिन्न प्रकार के अड़चन पैदा किये जा रहे हैं।ऐसे में वैश्य वर्ग अपने आप को असुरक्षित एवं असहाय महसूस कर रहा है। हम सरकार से मांग करते हैं कि 40% आबादी वाले वैश्य समाज के साथ दोयम दर्जे की नीति अपनाना बंद करें और बराबरी का अवसर प्रदान करे। श्री साहु ने कहा है कि पंचायत चुनाव में ओबीसी का आरक्षण समाप्त करके 40% आबादी वाले वैश्य समाज को गांव-पंचायतों में प्रतिनिधि नहीं बनने देने और विकास एवं रोजगार योजनाओं से दूर रखने की गहरी साजिश है।जिसकी हम घोर निंदा करते हैं।समाज से अपील करते हैं कि सामान्य सीटों पर चुनाव लड़ने वाले अपने प्रत्याशियों को सहयोग करें और एकमत हो कर विजय बनायें। केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि वैश्य मोर्चा महसूस करती है कि विधायक सरयू राय जानबूझ कर वैश्य एवं पिछड़ों को निशाना बना रहे हैं। पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को और अब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को निशाना बना कर वैश्यों को अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं।इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और जमशेदपुर के वैश्य-पिछड़ों से अपील करते हैं कि समय आने पर इन्हें सबक सिखाएँ।
श्री साहु ने कहा है कि गत दिनों कोडरमा के अर्जुन साव की पुलिस द्वारा तथा हरिहरगंज में पंकज शौण्डिक की अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई।यह दुःखद और चिंता की बात है।हम कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दिया जाये। श्री साहु ने बताया कि कल रांची में संपन्न हुए विचार गोष्ठी में इन सभी मुद्दों को लेकर 26 अप्रैल को महामहिम राज्यपाल महोदय को एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। सरकार के द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन की घोषणा की जाएगी।