रामगढ़। अशेश्वर सिंह ब्रह्मर्षि धर्मशाला रामगढ़ के तत्वाधान में आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि धर्मशाला के सभागार में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के जिला अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद शर्मा ने की उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रकवि दिनकर की रचनाओं पर प्रकाश डाला इस अवसर पर प्रो संजय सिंह ने कहा की एक कवि का भाव राष्ट्र के प्रति समर्पित होना इस बात को प्रमाणित करता है की राष्ट्र ही सर्वोपरि है। राष्ट्र प्रथम की भावना हर भारतीय नागरिक के दिलों दिमाग में रखना चाहिए देश की आजादी में राष्ट्रकवि दिनकर की रचनाओं को पढ़ने और जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है।युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन प्रदान किया और साथ ही युवाओं के अंदर ऊर्जा भरने का काम किया है। कोई कभी राष्ट्रकवि का दर्जा यूं ही प्राप्त नहीं करता है। उसके लिए राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा और देशभक्ति की भावना उनकी रचनाओं में कूट-कूट कर भरी होती हैं। कार्यक्रम का संचालन महासचिव दिवाकर सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विभिन्न सिंह ने किया और पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित सभी समाज के सम्मानित सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रकवि दिनकर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर समाज के संरक्षक अनमोल कुमार सिंह, संजय कुमार, संत कुमार सिंह, हरिकांत वत्स, सुरेंद्र शर्मा, उमाकांत शर्मा,पिंटू शर्मा,मनोज राय,नवल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।