भीषण गर्मी को देखते हुए हैं एंबुलेंस की तरह स्कूली बच्चों के बस को भी रास्ता देने का कार्य करें
रांची। पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डा.राजेश गुप्ता छोटू ने राज्य की जनता से मुख्यमंत्री के अपील पर विचार करते हुए आम जनों से अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सराहनीय अपील पर अमल करते हुए लोग भीषण गर्मी को देखते हुए एंबुलेंस की तरह स्कूली बच्चों के बस को भी रास्ता देने का काम करें।
पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि भीषण तपती गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय सारिणी में परिवर्तन करते हुए सुबह छ बजे से 12.30 बजे की जगह 10.00 बजे तक किया जा सकता है।उन्होंने एक बार फिर दुहराया है कि स्कूल बन्द करना कभी भी विकल्प नहीं होना चाहिए, कोरोना महामारी के दौरान बच्चों का भारी नुकसान हो चुका है। पासवा अध्यक्ष ने कहा यह सही है कि गर्मी भीषण है,लू चल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद दो से तीन घंटे ही स्कूल चलें ,सुबह छ बजे से 9.00 बजे तक ही स्कूल खुले लेकिन स्कूल चलना चाहिए।
पासवा उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव ने सभी निजी विद्यालय संचालकों से आग्रह किया है लगभग दो वर्षों तक स्कूल के बन्द रहने के कारण बस नहीं चले इसलिए यह जरुरी है कि बसों के मशीनरी को ठीक करा लें,पूरी कागज अपडेट करा लें और जिला प्रशासन को बस की चेकिंग में पूरा सहयोग करें।उन्होंने कहा बच्चों के जीवन से किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
पासवा महासचिव डा.राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि जिला प्रशासन स्कूल बसों की चेकिंग ऐसे समय में करे जब बच्चे बसों में ना हों,सड़क पर रोककर बच्चों के स्कूल आने जाने के दौरान चेकिंग नहीं किया जाना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण कि चेकिंग के नाम पर भय या दहशत का वातावरण नहीं बनाया जाए, ध्यान ये रहे कि बच्चों के बेहतरी के लिए प्रशासन काम कर रही है। वहीं सभी स्कूल प्रबंधन प्रशासन और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें।