Breaking News

मुन्ना भुईयां हत्याकांड में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

• पत्नी और प्रेमी के नाजायज संबंध के कारण हुई हत्या
• गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजे गये दोनों 
• पतरातू पुलिस ने मामले का किया उद्भेन

पतरातू (रामगढ़) : पतरातू थाना क्षेत्र के हफुआ गांव के चरका पत्थर टोंगरी निवासी मुन्ना भुईयां के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्याकांड में मृतक की पत्नी रेखा देवी और उसके प्रेमी रामकिशुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पतरातू पुलिस द्वारा रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया गया। प्रेस कांफ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र चौधरी, पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश और भुरकुंडा ओपी प्रभारी अजीत भारती मौजूद रहे। एसडीपीओ पतरातू डॉ. वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि बीते 21 अप्रैल को हफुआ में मुन्ना भुईयां पर नकाबपोश द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को पतरातू सीएचसी अस्पताल लाया गया और यहा से प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रिम्स से फर्द बयान के आधार पर पतरातू थाना में काण्ड संख्या 071/2022 दिनांक 22.04.2022 धारा-302/120(बी) भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।

अनुसंधान एवं जांच के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि मृतक मुन्ना भुईया की पत्नी रेखा देवी का ग्राम बटुका के रामकिशुन भोगता से अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी मृतक मुन्ना मुईया को हो जाने के बाद अपनी पत्नी रेखा देवी को बात-बात पर गाली-गलौज तथा मारपीट करता था और रामकिशुन भोगता के घर जाने की बात कहता था। इसी बात को लेकर मृतक मुन्ना भुईया की पत्नी रेखा देवी एवं रामकिशुन भोगता ने योजना बनाकर मुन्ना भुइया की हत्या धारदार हथियार से कर दिया।

मामले में पुलिस ने छापेमारी कर बटुका गांव निवासी रामकिशुन भोगता और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। रामकिशुन के पास हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार दावली और घटना के वक्त पहने हुए कपड़े बरामद किये गये हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छापेमारी  टीम में भुरकुंडा ओपी प्रभारी अजीत भारती,पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश, पतरातू थाना के पुअनि निर्मल उरांव, सोनू कुमार साहू, चेतन कुमार सिंह, अफजल अंसारी सहित भुरकुंडा थाना के पुअनि मयंक प्रसाद सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।