लंबित आवास को ससमय पूरा करे अन्यथा होगी कार्रवाई : बीडीओ

मेदिनीनगर:आवास योजना का पैसा लेकर काम बंद रखने वालों को नहीं मिलेगा कोई चांस।होगी सीधी कार्यवाई।निरीक्षण करते पांडू बीडीओ राहुल उरांव ने कहा।पांडू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे प्रधान मंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया।निरीक्षक के क्रम में पांडू प्रखंड के महुगावा पंचायत में आवास योजना के लाभुकों से मिले।तथा धीमी गति से बन रहे आवास को देखकर नाराजगी व्यक्त किया।उन्होंने कहा वैसे आवास योजना के लाभुक जो आवास योजना से मिलने वाले पैसा प्राप्त कर लिया हो तथा काम में रुचि नहीं ले रहा हैं।तो वैसे लाभुकों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने जांचों उपरांत पाया कि बहुत से ऐसे लाभुक है जो पैसा लेकर कार्य को बंद रखे हैं।या कार्य को करने में रुचि नहीं ले रहा है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन विभिन्न पंचायतों का दौरा कर रहा हूँ।प्रत्येक पंचायत के गांव-गांव जाकर आवास योजना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण खुद से कर रहा हूँ।अगर किसी भी पंचायत में जांचों उपरांत पाया गया की आवास योजना का पैसा लेने के बावजूद भी कार्य बंद है। तो वैसे लाभुकों पर सीधी कार्रवाई करते हुए सरकारी मापदंड के अनुसार पैसों की वसूली भी की जाएगी।