Breaking News

भुरकुंडा में ‘वर्चस्व’ फिल्म की हुई शूटिंग, देखने उमड़ी भीड़

भुरकुंडा (रामगढ़) : रेलवे लाईन स्थित भुरकुंडा सब्जी बाजार में फिल्म वर्चस्व की शूटिंग हुई। इस दौरान  हिरोइन त्रिधा चौधरी सहित अन्य कलाकारों पर सीन फिल्माये गये।

शूटिंग सुबह ही शुरू हो गई जिससे बाजार और आसपास लोगों का जमघट लगा रहा। लोग कलाकारों को अभिनय करते देख काफी रोमांचित हुए। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान भी तैनात रहे। बताते चले कि शुक्रवार को रेलवे साईडिंग में रेल प्रशासन ने परमिशन नहीं लिये जाने का हवाला देते हुए शूटिंग रोक दी। जिसके बाद शूटिंग करने पहुंचे गोरखपुर सांसद सह अभिनेता रवि किशन को प्रोडक्शन टीम के साथ वापस लौटना पड़ा। बताया जाता है कि साईडिंग में शूटिंग के लिए सारा सेटअप भी कर लिया गया था।

Check Also

माता वैष्णो देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र का आयोजन, कलश स्थापना के साथ वासंती नवरात्र अनुष्ठान शुरू

🔊 Listen to this रामगढ़। शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में …