Breaking News

नाली निर्माण के डेढ़ माह में टूट गया स्लैब, अनियमितता का लगा आरोप

बड़कागांव संवाददाता

सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा हजारीबाग रोड स्थित रेंज ऑफिस पेट्रोल पंप के पास कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है । महज डेढ़ माह के अंदर नाली में बना स्लैब टूट कर बिखर गया। उक्त मामले को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि डेढ़ महीना पहले हीं नाली बनाया गया है और स्लैब टूट गया है । ऐसा प्रतीत होता है कि नाली निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। वही मामले को लेकर संबंधित इंजीनियर से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि शायद अचानक अधिक दबाव के कारण नाली का स्लैब टूट गया , उसे शीघ्र बेहतर ढंग से मरम्मत करा दिया जाएगा। बताते चलें कि उक्त सड़क नाली पुल निर्माण कार्य पिछले 8 वर्षों से टंडवा से लेकर हजारीबाग तक करोड़ों रुपए लागत राशि से कराई जा रही है।