रामगढ़। आज 22 अप्रैल को न्यू नया बस स्टैंड हनुमान मंदिर के प्रांगण में श्री श्री राम नवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के द्वारा जो अस्थाई झांकी मे किसी कारणवश भाग नहीं ले पाए थे। उन्हें द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया। द्वितीय पुरस्कार में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर लोहार टोला और तृतीय पुरस्कार 3 स्टार क्लब गोलपार्क रामगढ़ को श्री श्री रामनवमी महासमिति रामगढ़ जिला के द्वारा दिया गया।ताशा मे प्रथम पुरस्कार श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर लोहा टोला को दिया गया श्री श्री राम नवमी पूजा महासमिति के मंच के सामने नवमी को छोटे-छोटे राम भक्तों के द्वारा तलवारबाजी लाठी प्रतियोगिता अच्छा प्रदर्शन किए उन्हें भी सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा मंच संचालन संदीप शर्मा ने की।
कार्यक्रम में संरक्षक विमल बुधिया, विनोद मिश्रा, अमित सिन्हा, मनोज मंडल एवं अध्यक्ष छोटू वर्मा, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू भोपाली, प्रभात अग्रवाल अर्चना महतो आईटी सेल प्रभारी विक्की बाबा , रवि कुमार , सूरज सिंह , दीपक साहू , राकेश सिन्हा , नागेंद्र मुंडा, विजय सिंह , पम्मी सिंह, रिचा सिंह, नेहा सिंह, पायल सिंह, आंचल कुमारी, गायत्री कुमारी, रितु कुमारी माही कुमारी विवेक सिंह अनमोल सिंह आदर्श सिंह अंकित सिंह रोशन सिंह ऋषभ सिंह शेखर सिंह आदि सभी राम भक्तों उपस्थित थे।