Breaking News

यातायात प्रभारी ने शहर में चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान

मेदिनीनगर: पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर यातायात प्रभारी रूद्रानंद सरस एवं टीओपी वन प्रभारी रेवाशंकर राना ने शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। एवं दुकान के आगे सड़क को अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों के सामानों को हटाया।साथ ही साथ सख्त निर्देश दिया कि यदि पुनःसड़क को अतिक्रमण किया गया। तो अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यह अभियान महावीर मंदिर रोड, बाटा रोड ,सब्जी बाजार, आडत रोड में चलाया गया और बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।इस टीम में ए एस आई जगमोहन बानरा एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।