रामगढ़। छावनी परिषद रामगढ़ के द्वारा वेंडर मार्केट एवं पुस्तकालय उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक को आमंत्रित नहीं करना व शिलापट्ट में स्थानीय विधायक का नाम नहीं होना संवैधानिक परंपराओं के खिलाफ है । कांग्रेस पार्टी अधिशासी अधिकारी इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करती है। अधिशासी अधिकारी के द्वारा यह कार्य किन परिस्थितियों में और क्यों किया गया यह समझ से परे है।कांग्रेस पार्टी छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी । मुख्य अधिशासी अधिकारी को इस पर खेद प्रकट करना चाहिए अन्यथा कांग्रेस पार्टी छावनी परिषद के कार्यों का बहिष्कार करेंगी । पार्टी द्वारा सारी स्थिति से उपायुक्त रामगढ़ को अवगत करा दिया गया है तथा इस संबंध में उचित कदम उठाने का आग्रह किया गया है।