Breaking News

उरीमारी बस्ती में पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक

उरीमारी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उरीमारी बस्ती निवासी परमेश्वर सोरेन के आवास में उरीमारी पंचायत के ग्रामीणों की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता महावीर साव एवं संचालन मोहन मांझी ने किया। बैठक में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उरीमारी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी चयन करने पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से दसई मांझी को मुखिया प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया। वहीं आगामी 23 अप्रैल को  पंचायत समिति सदस्य चयन हेतु बैठक करने निर्णय लिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से दसई मांझी, दिनेश करमाली, कार्तिक मांझी, संजय टूडू, शनिचर मांझी, सुखू मांझी, पूरन मांझी, रैना मांझी, परमेश्वर सोरेन, विजय मुंडा, दिनेश मुंडा, जुगल करमाली, विनोद सोरेन, सिकंदर सोरेन, गुदल प्रजापति, कुला प्रजापति, सुबित राम किस्कू, मुकेश कुमार, शिकारी टूडू, जयपाल टूडू, सोधन मांझी, लालजी मांझी, मुकद्दर सोरेन, दिनेश प्रजापति,पूरन टुडू, राजा हेम्ब्रम, खगेश्वर साव, जलेश करमाली, शंकर टुडू, हेमलाल बेसरा, दीपक मरांडी सहित कई लोग मौजूद थे।