Breaking News

जेपीएससी कार्यालय के 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय तीन सितंबर तक बंद

  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2064 नये मरीजों की पुष्टि

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2064 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43833 हो गयी है. 10 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 428 हो गया है. 969 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में 28149 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15256 हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) कार्यालय के 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद एहतियात के तौर पर जेपीएससी कार्यालय को तीन सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है.

सीआइडी मुख्यालय में 13 कर्मी संक्रमित

 सीआइडी मुख्यालय में पदस्थापित 13 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले. कुछ कर्मियों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. इससे अन्य कर्मियों में दहशत है. सीआइडी में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से कामकाज पर असर पड़ा है.

विधायक अंबा प्रसाद रिम्स में भर्ती

बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद प्रसाद मंगलवार की रात को रिम्स में भर्ती हो गयीं. उनको रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया है. सोमवार को जांच करने पर वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थीं. डकरा व केडीएच पीओ मिथिलेश कुमार का सोमवार रात एक बजे रांची मेडिका अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के बाद 22 अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था. वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. वेंटिलेटर पर तीन दिन रहने के बाद जेनरल वार्ड में उन्हें शिफ्ट कर दिया गया था और वे सामान्य रूप से बच्चों से बातचीत कर रहे थे, लेकिन रात एक बजे हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया. आपको बता दें कि पहले से बीमार चल रही उनकी पत्नी सुशीला देवी की मौत कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 11 अगस्त को इसी अस्पताल में हो गयी थी और 21 दिन बाद इनका भी देहांत हो गया.

बोकारो से 203 नये कोरोना संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 2064 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें बोकारो से 203, चतरा से 15, देवघर से 31, धनबाद से 32, दुमका से 18, पूर्वी सिंहभूम से 244, गढ़वा से 19, गिरिडीह से 155, गोड्डा से पांच, गुमला से 25, हजारीबाग से 70, जामताड़ा से 22, खूंटी से 39, कोडरमा से 10, लातेहार से तीन, लोहरदगा से छह, पाकुड़ से 10, पलामू से 31, रामगढ़ से 70, साहिबगंज से 13, सरायकेला से 48, पश्चिमी सिंहभूम से 33 और सिमडेगा से 11 नये संक्रमित मिले हैं.

Check Also

भुरकुंडा पुलिस ने घरेलु विवाद में युवक को ओपी में बुलाकर जमकर पीटा

🔊 Listen to this भुक्तभोगी ने एसपी से की शिकायत, न्याय की गुहार लगाई शिकायत …