बड़कागांव संवाददाता
बादम पंचायत अंतर्गत मुस्लिम मोहल्ला के युवाओं ने अपने निजी खर्च से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। मुस्लिम धर्म में मान्यता भी है कि रमजान में रोजेदारों के लिए इफ्तार का व्यवस्था करना शवाब का काम है। इफ्तार पार्टी में सैंकड़ो रोजेदारों ने शिरकत की।
बादम मुस्लिम मोहल्ला के युवाओं के द्वारा आयोजित इस इफ्तार पार्टी में रोजेदारो ने रोजा इफ्तार किया और मुल्क की खुशहाली और सलामती की दुआए मांगी।इफ्तार पार्टी में युवाओं, बुजुर्गों के साथ साथ काफी संख्या में बच्चे शामिल हुए। प्रचंड गर्मी को देखते हुए रोजेदारों के लिए तीन तरह के अलग-अलग ठंडा ठंडा शरबत, तरबूज और दूध का शेक, बिरयानी और फलों की व्यवस्था की गई थी।
इफ्तार पार्टी का आयोजन करने में मुख्य रूप से शाहबाज, नौशाद, अफरोज, शिहान, शीश, ताबिश, राजू, आमिर, विक्की, डालर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।