जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की मंशा के साथ पाकिस्तान आए दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है। आज भी रजौरी के राजौरी के केरी सेक्टर में पाकिस्तान ने नापाक हरकत की। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन इस दौरान आर्मी के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) शहीद हो गए।
इससे पहले एक अगस्त को भी पुंछ जिले में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में एक भारतीय जवान की जान चली गई थी। पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के मेंढर सब-डिवीजन के बालाकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।