Breaking News

रिफेक्ट्री सिरामिक मजदूर कांग्रेस इफिको का एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

रामगढ़शहर के रांची रोड में स्थित इफको अतिथिशाला मे रिफ्रैक्ट्रीज सिरामिक्स मजदूर कांग्रेस स्टील अथारिटी आफ इण्डिया लिमिटेड इफिको मरार द्वारा एक दिवसीय स्वागत समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे रामगढ विधायक श्रीमती ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप मे अध्यक्ष सह NJCS सदस्य सेल बी एन चौबे शामिल हुए ।

कार्यक्रम मे पहुंचने पर विधायक ममता देवी का यूनियन के सदस्यों के द्वारा बुके देकर एवं शाॅल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि आप सभी मजदूर भाईयो एवं बहनो के साथ हम हमेशा साथ हूं। आपके हक और अधिकार को दिलाने के लिए हम हमेशा प्रयासरत हूं। आपको कभी भी हमारी आवश्यकता हो बेझिझक हमसे मिलकर अपनी समस्याओ को रख सकते है ।

मौके पर इंटक के महामंत्री खोगेंद्र साव वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण सिन्हा सचिव इंटक के डी मिश्रा इंटक के नन्दकिशोर बेदिया आनंद प्रताप सिंह संतोष कुमार सिंह सैयनाथ तुरी महादेव यादव सीताराम बेदिया सुनिता कुमारी महेश यादव राजू वर्मा रामलाल डी एन गिरी मुरली प्रसाद दिलीप प्रसाद सुरेश यादव ओमप्रकाश गिरी बलदेव यादव योधन प्रसाद महेश प्रजापति गुप्तेश्वर मिश्रा प्रमोद कुमार सिंह अवधेश सिन्हा घुमेश्वर महतो शम्भु नाथ पाण्डेय इम्तियाज अंसारी महेश महतो शंकर महतो सहित कई गणमान्य लोग एवं सैकड़ो मजदूर उपस्थित हुए।