बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड में किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम चेपाखुर्द के दर्जनों युवा इसने शामिल हुए जिसमें की अध्यक्ष अनुज कुमार यादव, उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, सचिव दीपक कुमार साहू, सदस्य आकाश कुमार,स्वस्तिक कुमार,पप्पू कुमार,विकास कुमार यादव, रंजीत कुमार साव,अभिजीत कुमार,कार्तिक साव व अन्य लोग शामिल हूवे, मौके पर पार्टी के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने कहा कि हमारा शुरू से ही सामाजिक कार्यो के प्रति रुचि रही है मेरा प्रयास है कि सामाजिक विकास हो,आगे उन्होंने कहा कि आपलोगों को किसी भी तरह का कोई परेशानी हो मुझे सूचना दे में उसे दूर करने का पूरा प्रयास करूंगा,मोके पर मुख्यरुप से राम प्रजापति ,प्रकाश कुशवाहा,कौलेश्वर कुशवाहा ,विनोद कुशवाहा ,हिमांशु श्रीवास्तव , दीपक कुमार बबलू कुमार दामोदर महतो सरोज यादव उपेंद्र यादव पप्पू महतो विकास यादव राहुल यादव आकाश साव संतोष साव आदि उपस्तिथ थे