हजारीबाग एसपी ने बड़कागांव और डाड़ीकलांं थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

बड़कागांव संवाददाता

रामनवमी त्योहार को बड़कागांव थाना क्षेत्र एवं डाड़ीकलांं थाना में शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने बड़कागांव थाना प्रभारी गौतम कुमार एवं डाड़ी कला थाना प्रभारी मणिलाल सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
रामनवमी त्योहार के अवसर पर थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने कार्य को लेकर सम्मानित किया गया है। गौतम कुमार एवं मणिलाल सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने में समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने अपना अहम योगदान दिया। और एक अच्छा नागरिक होने का कर्तव्य निभाया है। प्रशस्ति पत्र दिए जाने पर सभी समुदाय के लोगों द्वारा थाना प्रभारी को बधाई दी गई।