Breaking News

सांसद ने आँगनबाड़ी के बच्चों के बीच खेल सामग्री का किया वितरण

मेदिनीनगर: भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सांसद बी डी राम ने नई मुहल्ला -2 आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को खिलौने, मिठाई एवं फल आदि वितरित किए। इस से बच्चे काफी खुश नजर आए। सांसद ने सदर सीडीपीओ आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका शिला कुमारी एवं आंगनबाड़ी सहायिका आशा देवी से बच्चों के पोषण आहार के संबंध में जानकारी लिया। सांसद ने कहा कि सरकार के द्वारा बेहद ही महत्वपूर्ण योजना आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से चलाई जा रही है।इसके तहत शून्य से 6 वर्ष के बच्चों का वजन एवं लंबाई माप कर देखना है।कि पोषण की क्या स्थिति है।उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए कहां की समाज में कुपोषण की समस्या को दूर करने में आंगनबाड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका है।इस अवसर पर जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, जिला सांसद मीडिया मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष मेदिनीनगर अविनाश सिन्हा छोटू, नगर महामंत्री किशन मखड़िया उपस्थित थे।