विद्यार्थियों से होती है विद्यालय की पहचान : प्राचार्य
गिद्दी: डीएवी गिद्दी विद्यालय परिसर में महात्मा हंसराज की जयंती डीएवी परंपरा के अनुसार वैदिक हवन एवं उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मनायी गयी। इस दौरान विद्यालय के कक्षा बारहवीं के बच्चों को विदाई भी दी गई । हवन उपरांत प्राचार्य डॉ. आरकेसिंह ने कहा कि यह बहुत भावुक भरा दिन है। हमें आप सभी का उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करने एवं आकार देने में कई वर्षों का लंबा समय लगा l उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं से ही विद्यालय की पहचान होती है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूर्ण ईमानदारी के साथ परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके माता-पिता से परीक्षा के दरमियान बच्चों के ऊपर विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया। बच्चों से महात्मा हंसराज जी के जीवन से तप ,त्याग तथा परिश्रम ,शालीनता को जीवन में धारण करने के लिए कहा। समस्त विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन रिमिषा कुमारी ,कात्यानी और अंकित सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान संकाय के शिक्षक डीके दत्ता, विजय कुमार ,बबलू कुमार पांडे, एस आर घोष तथा वाणिज्य संकाय से सुनील कुमार मौजूद थे।