ज़िला परिषद के लिए दस प्रत्याशियों ने किया नामांकन

मेदिनीनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों से दस प्रत्याशियों ने जिला परिषद पद के लिए अपना-अपना नामांकन अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह के समक्ष किया। जिसमें हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह उंटारी रोड से उपाध्याय यादव मोहम्मदगंज से ललिता देवी हुसैनाबाद से रिंकी कुमारी

उंटारी रोड से चन्द्रमा देवी
हरिहरगंज से उषा देवी
मोहम्मदगंज से उषा देवी
हरिहरगंज से मंजू देवी
हुसैनाबाद से आलोक कुमार सिंह एवं मोहम्मदगंज से प्रभा देवी शामिल हैं।