Breaking News

कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड सदस्य नरेंद्र सिंह ने किया प्रक्षेत्र का निरीक्षण, दिये दिशानिर्देश

उरीमारी : कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड सह भामस नेता सदस्य नरेंद्र सिंह मंगलवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बरकासयाल प्रक्षेत्र पहुंचे। उनके आगमन पर महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बुके और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत नरेंद्र सिंह ने उरीमारी परियोजना का निरीक्षण कर सेफ्टी से संबंधित कई दिशानिर्देश दिये।

यहां से नरेंद्र सिंह महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ सौंदा डी स्थित वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कई बिंदुओं पर चर्चा की। अवसर पर उरीमारी पीओ पीके सिन्हा सीसीएल सेफ्टी बोर्ड मेंबर शशिभूषण सिंह, एरिया सेफ्टी बोर्ड सदस्य श्रीकांत गुप्ता, एरिया सेफ्टी ऑफिसर डीके शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।