Breaking News

जनता का साथ मिला तो पति के अधूरे कार्यो होंगे पूरे : नीता

सोसो कलां पंचायत से नीता देवी मुखिया के लिए दावेदार

गोला(रामगढ़)। जैसे जैसे पंचायत चुनाव के दिन नजदीक आ रहें है वैसे वैसे प्रत्याशियों के दावेदारी की चर्चा होने लगी है। इसी कड़ी में सोसो कलां पंचायत से निवर्तमान मुखिया बजरंग कुमार महथा की धर्मपत्नी नीता देवी मुखिया पद के लिए दावेदारी पेश कर रही है। बता दें कि पिछले दफा इस पंचायत में पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए आरक्षित था। लेकिन इस बार यह सीट महिला के लिए आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि मैं 22 अप्रैल को मुखिया पद के लिए आमजनों कि सहमति से नामांकन का निर्णय लिया हूँ। उन्होंने पंचायत के मतदाताओं से नामांकन में शामिल होने की अपील की है। ज्ञात हो कि मुखिया प्रत्याशी नीता देवी के पति बजरंग कुमार महथा वतर्मान में सोसो कलां पंचायत के मुखिया है।उनका सपना है कि सोसो कलां पंचायत के विकास में हम पूरा योगदान दे। ग्रामीणों की सपनो को साकार करने व पंचायत के विकास को लेकर ही पिछले पांच साल प्रखण्ड, अंचल एवं थाना से संबंधित मामलों को लेकर जनता से सीधा जुड़ाव रहा । ग्रामीणों की कार्य को लेकर 24 घंटे सेवा किया हूँ।मेरा उद्देश्य है कि सोसो कलां पंचायत में सर्वांगीण विकास हो। जिसके लिए मैं अपनी पत्नी नीता देवी को उम्मीदवार बनाया हूँ। उन्होंने बताया कि पूरे पंचायत में दो दर्जन से भी अधिक पीसीसी पथ का निर्माण किया गया है,लगभग तीन सौ वृद्ग को पेंशन,वृद्धा एवं विकलांग पेंशन से जुड़वाया। पेयजल के लिए दर्जनों जलमीनार लगवाया,पूरे पंचायत में सोलर लाइट ,बिजली एलईडीई लाइट गली महोल्ला में लगाया गया। मनरेगा के तहत सैकड़ो कूप,सेड,समतलीकरन एवं डोभा का निर्माण किया गया है। कोरोना के तीनों लहर में गरीबों को ट्रांसफार्मर रूलर इंडिया फाउंडेशन के सहयोग राशन कीट दिया। इसके अलावे पंचायत में सैकड़ों सौचालय का निर्माण किया गया। जिससे पंचायत सौच मुक्त है । इसका सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को मिला है। जनता जनार्दन मेरी पत्नी को पुनः मौका देती है तो छुटे हुए महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करूँगा। आपको बता दें कि इनका पूरा परिवार समाज सेवा से जुड़ा है। इनके बड़े भाई स्व दिगम्बर कुमार महथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेता थे। क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान थी। कहा जाता है कि स्व महथा दबे कुचले शोषित एवं पीड़ित लोगों की आवाज थे।