Breaking News

अधिवक्ता संघ ने नव पदस्थापित जिला प्रधान सत्र न्यायाधीश का स्वागत किया

रामगढ़। नव पदस्थापित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार गौतम का जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के सदस्यों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। नव पदस्थापित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ द्वारा यह भरोस दिलाया गया कि संघ के अधिवक्ता द्वारा न्यायिक कार्य में प्रत्येक तरह का सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर श्री गौतम ने भी जिला अधिवक्ता संघ को यह विश्वास दिलाया कि न्यायिक कार्यों के त्वरित निष्पादन में उनके द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा। बेंच एवं बार मिलकर यह प्रयास करें की न्यायिक कार्यों का जल्द से जल्द निष्पादन हो। पीड़िता को न्यायालय का चक्कर न लगाना पड़े ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष झलक देव महतो, महासचिव सीताराम, कोषाध्यक्ष हरख नाथ महतो, कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार पांडे, योगेश कुमार पांडे, राजेंद्र महतो, मोहम्मद इसरार एवं अन्य उपस्थित थे एवं अन्य उपस्थित थे।