रामगढ़: सोमवार को सदर अस्पताल रामगढ़ में सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ प्रभात कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ उदय श्रीवास्तव एवं चिकित्सा पदाधिकारी सिविल सर्जन कार्यालय डॉक्टर एस पी सिंह की उपस्थिति में डायलिसिस सेंटर का डेमोंसट्रेशन किया गया।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि डेमोंसट्रेशन के उपरांत मरीज सदर अस्पताल आकर अपना डायलिसिस सकेंगे। गरीबी रेखा के नीचे, कम आय वाले अथवा आयुष्मान कार्ड धारकों का डायलिसिस निशुल्क किया जाएगा वहीं गरीबी रेखा से ऊपर के मरीजों को डायलिसिस के लिए 1206रुपए का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य कार्यालय लगातार कार्य कर रहा है।
=