भुरकुंडा : सड़क दुर्घटना में दो गंभीर, रेफर

भुरकुंडा (रामगढ़): भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के राज नर्सिंग होम के निकट सोमवार को एक एलपी ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। घटना में बाइक सवार दो गंभीर व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना सुबह 5:15 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग सवा पांच बजे  गिद्दी निवासी नीलोत्पल रमेश और गुलशाद अहमद गिद्दी से बाइक जेएच 24 सी 3794 पर ओपी जिंदल स्कूल जा रहे थे। इसी क्रम में पटेलनगर से बिरसा चौक जाने वाले रास्ते पर राज नर्सिंग होम के समीप कोयला लदे ट्रक जेएच 02 एडी 7011 ने बाइक को चपेट में ले लिया। घटना में नीलोत्पल रमेश और गुलशाद अहमद दोनों घायल हो गये। दोनों को राज नर्सिंग अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडीका रांंची रेफर कर दिया गया है। दोनों घायल ओपी जिंदल स्कूल के शिक्षक बताये जाते हैं।

बताया जाता है कि ट्रक खलारी से कोयला लेकर वाराणसी जा रहा था। भुरकुंडा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।