रामगढ़। आज 17 अप्रैल को दुर्गा सोरेन सेना रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड पारेज प्रोजेक्ट में दुर्गा सोरेन सेना संगठन का बैठक किया गया इस बैठक का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हसीबूल अंसारी संचालन जिला उपाध्यक्ष शिवजी टुडू ने किया । इस बैठक में सैकड़ों ग्रामीणों ने दामन थामा इस बैठक में केंद्रीय कमेटी के मुख्य पर्यवेक्षक सह प्रधानमहासचिव बिरसा हांसदा केंद्रीय महासचिव सदानंद सिंह केंद्रीय उपाध्यक्ष फिरोज खान केंद्रीय सोशल मीडिया प्रभारी कमलेश बेदिया रामगढ़ जिला अध्यक्ष हसीबुल अंसारी जिला उपाध्यक्ष शिवजी टू डू बैठक में भाग लिया। इस बैठक में परेज़ प्रोजेक्ट से संबंधित ग्रामीण रैयतो का समस्याओं को सुना गया है और उस क्षेत्र में सीसीएल कंपनी के द्वारा लोगों को जमीन भी अधिग्रहण कर लिया गया और रोजगार भी मुहैया नहीं कराया गया अब जमीन के मालिक ना ही जमीन से रहे नाही रोजगार से रहे वह कहीं का नहीं रहे जमीन के मालिक दर-दर भटकने के लिए मजबूर हो गया है ग्रामीणों ने दुर्गा सोरेन सेना पर विश्वास जताते हुए दुर्गा सोरेन का में शामिल हुए ।