मेदिनीनगर: सदर प्रखंड के पोखराहा बहलोलवा गांव में आदि कुरुख सरना समाज के द्वारा विधि विधान के साथ सरना झंडा स्थापना एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन सांसद बी डी राम ने दीप प्रज्वलित कर किया। झंडा स्थापना और प्रार्थना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।सुख शांति की कामना करते हुए लोगों ने मांदर की थाप पर नृत्य प्रस्तुत किया।उपस्थित अतिथियों को सरना समाज ने सम्मानित किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने धर्म की रक्षा करने, नशा छोड़ने ,शिक्षा ग्रहण करने पर बल दिया। संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद बीडी राम ने कहा कि बहलोलवा सरना स्थल का जल्द चाहरदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। कचरवा डैम के सुंदरीकरण के लिए 5 करोड रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज के पीछे के मैदान में स्टेडियम के निर्माण के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। साथ ही सरना धर्म कोड लागू कराने के लिए केंद्र सरकार से मांग की जायेगी।
आदिवासी समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा को सबसे अधिक महत्व देने की जरूरत है। कुरीतियों से हमें दूर रहना होगा। अपने अधिकारों को जानने की जरूरत है।आदिवासियों की संस्कृति की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। प्रकृति के साथ चलना ही धर्म एवं उसके विपरीत चलना ही अधर्म है। प्रकृति की रक्षा आदिवासी समाज वर्षों से करता रहा है।आदिवासियों के पूर्वज धर्म,संस्कृति को बचाने के लिए जंगल ,पहाड़ में रह रहे थे। तमाम विपरीत परिस्थितियों का सामना किया।परंतु कभी भी समझौता नहीं किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ईश्वरी पांडे,भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह , भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे, वार्ड पार्षद नीरा देवी, ग्रामीण मंडल मंत्री रिंकू मेहता,आदी कुडुख सरना समाज के अध्यक्ष मिथलेश उरांव, उपाध्यक्ष सुनील उरांव, अनीता भगत , संतोष उरांव , सीताराम उराव, सरिता उरांव , मुख देव उरांव , भोलेनाथ उराव , सोनवा उरांव , रोशनी टोप्पो , ओमप्रकाश लकड़ा , श्रवण उराव , जय नाथ उरांव , प्रकाश उरांव , अरविंद उरांव, विष्णुदेव उरांव, प्रवेश उरांव, अभय उरांव, संजय उरांव, राज उरांव, सरस्वती देवी, शिला देवी, सत्यनारायण उरांव , आनंद उरांव , अवधेश उरांव , बसंती देवी , रामअवतार उरांव, सकलदीप किंडो एवं काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।