भाकपा नेता ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

मेदिनीनगर: पाकी प्रखंड के ग्राम औका में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी एवं अंचल सचिव बद्रीनाथ सिंह ने ग्रामीणों के जन समस्याओं से अवगत हुए। जन समस्याओं से अवगत होने के बाद रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि ताल पंचायत के ग्राम औका,खजुरी,और कमल सरकारी योजनाओं से वंचित पिछड़ा हुआ गांव है। मनरेगा में कोई काम नहीं रहने के कारण बेरोजगारी बढ़ गई है ।वहीं आंगनबाड़ी के तहत मिलने वाला बच्चों का पौष्टिक आहार भी बंद है। औका विद्यालय के पास लगा हुआ जल मीनार बिगत एक वर्ष से खराब है। उस गांव में एकमात्र चापाकल स्कूल के पास है। लेकिन इस भीषण गर्मी में भी अभी तक जल मीनार का मरम्मत नहीं कराया गया है।एक ही चापाकल से ग्रामीण पीने को विवश है। प्रधानमंत्री आवास योजना एक भी गरीबों को नहीं मिल रहा है।राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि ग्राम औका के दलित एवं पिछड़ी जातियों के जोत, कोड़ एवं उनके घर बारी की भूमि को पूर्व जमींदार घराने के लोग कंपनी को बेच कर इन दलितों को घर बारी से उजाड़ने पर लगे हुए हैं। उनके इस मंसूबे को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कभी पूरा नहीं होने देगी। पंचायत चुनाव के बाद उपरोक्त जन समस्याओं एवं जमीन की समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आंदोलन करेगी। एवं प्रखंड कार्यालय का घेराव भी करेगी। वहीं दूसरी ओर पाकी के थाना प्रभारी के द्वारा दलितों को उनके घर एवं जमीन से बेदखल करने के लिए बा जबरदस्ती धमकी दिया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।