Breaking News

श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति ने पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन

रामगढ़ : श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के तत्वधान में समिति के अध्यक्ष छोटू वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार संध्या सुभाष चौक स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
 प्रोफेसर संजय सिंह के द्वारा मंच संचालन किया गया। समिति के संरक्षक सरदार अनमोल सिंह को छोटू वर्मा ने भगवा अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात एक एक कर सभी पदाधिकारियों को भगवा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कोविड प्रोटोकाल के कारण पिछले दो वर्ष से स्थगित महारामनवमी की झांकी पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन स्थिति में सुधार के बाद इस वर्ष प्रशासन द्वारा कुछ शर्तो के तहत झांकी निकलने की इजाजत दी गई थी।
समिति के अध्यक्ष छोटू वर्मा ने बताया की काफी अड़चनों और परेशानियों के बाद भी इस बार भव्यता के साथ रामनवमी महापर्व मनाया गया।
और इसके साथ ही उन्होंने बताया की समिति के पदाधिकारियों के आपसी निर्णय के अनुसार चलंत झांकी,स्थाई झांकी,अखाड़ा एवम बेहतर ताशा प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरण किया गया जिसमे स्थाई झांकी में प्रथम स्थान श्री श्री सत्यनारायण मंदिर चट्टी,द्वितीय पंचमुखी मंदिर लोहार टोला,तृतीय गोलपाड़ थी स्टार क्लब गोलपार,चलंत झांकी के लिए प्रथम स्थान भारती क्लब कोइरी टोला,द्वितीय स्थान विशाल क्लब रजवार टोला,तृतीय स्थान संगम क्लब पुरनी मंडप,अखाड़ा में प्रथम स्थान अमरदीप समिति यंग क्लब,द्वितीय स्थान श्री श्री पवनपुत्र रामनवमी समिति सुभाष चौक,तृतीय स्थान श्री श्री पंचवाहिनी मंदिर
बेहतरीन ताशा के लिए पंचमुखी हनुमान मंदिर लोहार टोला को मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया।
साथ हीं श्री रामनवमी बेहतर विधि व्यवस्था के लिए स्थानीय रामगढ़ थाना प्रभारी को भगवा अंगवस्त्र एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।