Breaking News

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव समारोह पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया

मेदिनीनगर: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवन पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के तत्वधान में शहर में शोभायात्रा निकाल कर जन्मोत्सव समारोह आयोजित की गई।शोभा यात्रा का आरंभ गीता भवन मंदिर परिसर से किया गया।शोभा यात्रा भारत माता चौक,भगत सिंह चौक,सत्तार सेठ चौक,विष्णु मंदिर होते हुए, झंडा चौक पहुंचा।झंडा चौक से महावीर मंदिर पहुंच कर वहां बजरंगबली की पूजा अर्चना की गई।इसके बाद आढ़त रोड होते हुए जैन मंदिर रोड होते हुए पांच मुहान,डाबर रोड होते हुए राजेंद्र छः मुहान से वापस,गीता भवन मंदिर परिसर में पहुंच कर शोभा यात्रा का समापन किया गया।
जिला मंत्री ने कहा कि पूरे देश में हनुमत शक्ति जागृत करने की आवश्यकता है।उन्होंने हनुमान जी के बारे में विस्तार से बताया हुए कहा कि
हनुमान जी का जन्म आज ही के दिन 01करोड़ 85 लाख 58 हजार 113 वर्ष पहले, चैत्र पूर्णिमा को प्रातः 6:03 पर हुआ था।हनुमान जी चिरंजीवी हैं। आज भी पृथ्वी पर विचरण करते हैं।श्री हनुमान जी भगवान शिव जी के 11 वें रुद्र अवतार हैं। सबसे बलवान और बुद्धिमान हैं। हनुमान जी की त्याग,कर्तव्य परायणता और उनकी स्वामी भक्ति से सभी को शिक्षा लेनी चाहिए।इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उमेश कुमार अग्रवाल, जिला मंत्री दामोदर मिश्र,जिला सह मंत्री अमित तिवारी, विभाग अध्यक्ष शिव प्रकाश,विभाग मंत्री कुमार गौरव,बजरंग दल संयोजक संदीप कुमार दास,मंदिर मठ प्रमुख संजय प्रजापति,समरसता प्रमुख पप्पू लाट,दिलीप गिरी, रामनाथ यादव,महेंद्र राम,विजय यादव,भोलाअग्रवाल,राजीव कुमार गोयल,विजय यादव, गोपाल जी,राकेश कुमार सिंह, उर्फ मंगल सिंह, सुरेश वर्मा, धर्मेंद्र चंद्रवंशी,अमलेश पासवान, राकेश सिंह हिंदू, संजय कुमार, रंजन कुमार, सौरभ कुमार कर्ण, बबलू दुबे, बासु, लकी, सुगंध, पाटन से अध्यक्ष राम व्रत सिंह, मंत्री मनीष कुमार, संयोजक मयंक कुमार, गौरव पाण्डेय, जितेंद्र दुबे शामिल थे।