मेदिनीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडे, विश्वविद्यालय संयोजक कुमार नवनीत, प्रादेशिक विश्वविद्यालय प्रांत सह प्रमुख आनंद पांडे, जिला संयोजक अभय वर्मा,जिला सोशल मीडिया प्रमुख राजन कश्यप ,जिला एसएसडी सह संयोजक सुमित पाठक,नगर सह मंत्री रामा शंकर पासवान उपस्थित थे। विनीत पांडे ने कहां की नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहां कि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक और कुलपति कहते हैं की परीक्षा विभाग में पेन,पेपर की कमी है।तो विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा 28 लाख का इनोवा क्रिस्टा कहां से उपलब्ध कराया गया। कहीं ना कहीं यह छात्रों के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। हम सभी को ज्ञात है कि पूर्व से ही विश्वविद्यालय के कुलपति के पास अच्छी गाड़ी उपलब्ध है। उसके बावजूद भी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं रजिस्टार के द्वारा नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए महंगी गाड़ी खरीदना कहां तक उचित है। इसका विद्यार्थी परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती है। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति यह है की न समय पर प्रवेश है,न परीक्षा और ना ही परिणाम है, ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन अपने भोग की वस्तुएं खरीदने में मग्न है। इन्हें छात्रों की भविष्य की कोई चिंता नहीं है। विश्वविद्यालय के कुलपति के आने के पश्चात आज तक कोई भी छात्र हित के लिए कार्य नहीं हुआ। दिन प्रतिदिन छात्रों की समस्याएं और बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी परिषद अनावश्यक छात्रों के पैसे की उगाही एवं उसका दुरुपयोग का कड़े शब्दों में निंदा एवं विरोध करती है।श्री पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं रजिस्टार की मिलीभगत से छात्रों के पैसे का भरपूर दुरुपयोग हो रहा है। एवं विश्वविद्यालय की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के द्वारा त्यागपत्र देने के बावजूद भी उन्हें जबरदस्ती परीक्षा विभाग में रखा गया है। विश्वविद्यालय में वैसे अधिकारी जो कार्य करने की इच्छा नहीं रखते विश्वविद्यालय प्रशासन अभिलंब मुक्त करें। एवं अच्छे अधिकारियों का चयन करें ।ताकि विश्वविद्यालय की गरिमा बनी रहे।छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो।विश्वविद्यालय संयोजक कुमार नवनीत ने कहा कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में धड़ल्ले से पैसे उगाही का खेल चल रहा है। एवं विश्वविद्यालय प्रशासन अभी भी उससे अनजान बनी हुई है।सभी महाविद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी है। विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी कार्य पद्धति में अविलंब सुधार करें। अन्यथा विद्यार्थी परिषद पुरजोर आंदोलन करेगी। जिसकी पूरी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित देव, नितीश दुबे,अमन गुप्ता, मिथीलेश दीक्षित, राहुल कुमार चेरो आदी उपस्थित थे।