Breaking News

वात्सल्य धाम का उद्घाटन सांसद, उपायुक्त एवं विधायक ने संयुक्त रूप से किया

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है वात्सल्य : सांसद बीडी राम
मेदिनीनगर: समाज कल्याण द्वारा संचालित वात्सल्यधाम का उद्घाटन सांसद बीडी राम छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुष्पा देवी, उपायुक्त शशि रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि भारत सरकार ने पूरे देश में अनाथ बच्चे एवं मानसिक रूप से ग्रसित बच्चों के लालन-पालन करने के लिए देश के सभी राज्यों एवं जिला मुख्यालयों में वात्सल्य धाम जैसे विभिन्न केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पलामू जिला में पूर्व में बाल गृह या बालिका गृह जो संचालित किए जा रहे थे। उसकी स्थिति अच्छी नहीं थी। बच्चों को अच्छा खानपान नहीं दिया जाता था। साथ ही साथ साफ सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जाता था। उन्होंने कहा कि अनाथ एवं असहाय या मानसिक रूप से ग्रसित बच्चों का लालन पालन करना बहुत ही कठिन कार्य है। इसके साथ ही साथ यह कार्य पुनीत से भरा कार्य है। इस वात्सल्यधाम के संचालकों से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों का लालन- पालन एवं खानपान पर विशेष ध्यान दें। यदि कहीं किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है इसकी सूचना मुझे दे। उसे दूर किया जाएगा। यह वात्सल्यधाम पलामू ही नहीं बल्कि राज्य के लिए अनुकरणीय बने। इस पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि पलामू जिला में यह संस्था विगत वर्ष से संचालित नहीं हो रहा था। जिसे संचालित कराने के लिए मैं काफी प्रयासरत था। जिसमें आज सफलता प्राप्त हुई है। जिस बच्चे का कोई नहीं है उसका वात्सल्य है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा बालक ,बालिका गृह का संचालन किया जाता है ।

जो सरकार के देखरेख में होता है। अनाथ बच्चों या मानसिक रूप से कमजोर बच्चों की देखभाल करने की जवाबदेही वात्सल्यधाम को दी गई है। इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही संचालक द्वारा ना बरता जाए। कारण की इसका औचक निरीक्षण जिला प्रशासन या न्यायालय द्वारा किया जाता है। उन्होंने संचालकों से कहा कि इसमें रहे बच्चों का देखभाल अच्छी तरह से करें। ताकि कोई किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस मौके पर पाटन छतरपुर विधानसभा की विधायिका पुष्पा देवी एवं संस्था के सचिव मनोज कुमार ने अपने अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम का संचालन श्याम बाबू ने किया। मुख्य रूप से कल्याण विभाग के केडी कुमार के अलावे विजयानंद पाठक, मनोज सिंह, विनोद सिंह ,रामबाबू, विभाकर पांडे, नरेंद्र पांडे, ललन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।