महावीर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

महावीर मंदिर में भंडारा का किया गया आयोजन

भक्तों के संकट को दूर करते हैं बजरंगबली : दिनेशानंद पुरी

मेदिनीनगर: शहर के महावीर मंदिर में महावीर जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। महावीर मंदिर को आकर्षित तरीके से सजाया गया था । मंदिर के पुजारी दिनेशानंदपुरी ने भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना विधि विधान से किया। इसके बाद महा आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुजारी ने कहा कि भगवान महावीर साक्षात भगवान हैं । जो भक्तों के संकटों को दूर करते हैं। जब भक्त किसी भी संकट से घीरते हैं तो वे बजरंगबली के शरण में आकर अपने कष्टों के निवारण हेतु पूजा अर्चना करते हैं और भगवान बजरंगबली उनके कष्टों को दूर करते हैं।

इस मौके पर महाकाल ग्रुप के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में शामिल महिला, पुरुष, बच्चों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया ।मुख्य रूप से रोशन कुमार ,मनीष कुमार, कुणाल कुमार ,चंदन कुमार, रोहित शर्मा, हर्षित राज, विवेक तिवारी समेत अन्य लोगों ने पूजा एवं भंडारा में सहयोग प्रदान किया।