मदद करने के बहाने थमा दिया दूसरा एटीएम कार्ड
भुरकुंडा के पटेलनगर की घटना
भुरकुंडा (रामगढ़) : साइबर क्राइम और लगातार एटीएम से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, बावजूद इसके लोग अब भी सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। भुरकुंडा में एक युवती की मदद करने के नाम पर दो ठगों द्वारा एटीएम बदलकर 40 हजार रूपये निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। युवती ने भुरकुंडा ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
भुक्तभोगी रानी कुमारी पिता बबलू राम, उपर धौड़ा निवासी ने बताया कि वह अपने पिता के एसबीआई बैंक एटीएम कार्ड लेकर पटेलनगर स्थित एचडीएफसी के एटीएम में गई। जहां पैसे निकालने के क्रम में एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। इस दौरान पास में मौजूद दो युवकों ने मदद करने के बहाने युवती का एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम थमा दिया। युवती ने इसपर ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद युवती के मोबाइल पर 40 हजार निकासी होने का मैसेज आया। जिसके बाद उसने एसबीआई ब्रांच में घटना की जानकारी दी और भुरकुंडा ओपी में आवेदन दिया।
रानी कुमारी ने बताया की युवकों ने उसे जो कार्ड थमाया है ‘मंगा उरांव’ का नाम अंकित है।
बहरहाल पटेलनगर में बैंकों के आसपास ठग, उच्चकों, सूदखोरों और बिचौलियों की चहल पहल हमेशा से रही है। जो बैंकों के भीतर और आसपास चक्कर काटते हैं। पुलिस द्वारा लगातार गश्ती की बात भी कही जाती है, बावजूद इसके यहां की सुरक्षा व्यवस्था हमेशा सवालों में घिरी रहती है। देखना यह होगा की इसबार ठग पुलिस के हत्थे चढ़ पाते भी हैं या नहीं। वहीं रोजाना ऐसी घटनाएं घटने के बावजूद लोग न तो सतर्कता बरत रहे हैं और ना ही समझदारी।