Breaking News

श्री सत्यनारायण मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर भंडारा का आयोजन

रामगढश्री रामनवमी पूजा समिति गोला रोड. चट्टी बाजार. रामगढ़ कैंट द्वारा 16 अप्रैल को श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री हनुमान जयंती ( जन्मोत्सव ) के शुभ अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया। भगवान को भोग लगाने के बाद विधिवत रूप से प्रसाद का वितरण किया गया।

पूर्वाहन 11:00 बजे भंडारे का भोग के बाद 12:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा वितरण कार्यक्रम में अनिल मित्तल, नरेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, सिंपल बरेलिया, विनीत बरेलिया, कृष्णा बरेलिया,पीयूष बरेलिया,विकास शाह,निखिल गोयल, उत्तम अग्रवाल, गोलू बरेलिया सहित अन्य लोग शामिल थे।