Breaking News

वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के तहत उपायुक्त ने किया विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

रामगढ़: 24 मार्च से 25 अप्रैल तक चलने वाले वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के तहत शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने रामगढ़ शहर अंतर्गत गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एवं एसएस बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ में बनाए गए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षकों से परीक्षा के दौरान किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत कोरोना से बचाव हेतु वर्तमान में जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा का आयोजन करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय आदि के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों का जायजा लेने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।